रुद्रपुर स्टेडियम में 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा में पहले दिन ही मेजबान उत्तराखंड की पुरुष टीम बिहार की टीम से 3-2 के स्कोर से हार गई जबकि महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने पुडुचेरी को 3-0 से शिकस्त दी

भारतीय वॉलीबाल महासंघ व उत्तरांचल ओलंपिक संघ की ओर से स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुष वर्ग के 21 और महिला वर्ग की टीमों के 14 मैच खेले गए वीएफआई के अनुसार 34 डिग्री तापमान में भी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं भीषण गर्मी को देखते हुए मैच सुबह और शाम को आयोजित किए जा रहे हैं

पहले दिन सीएम के कार्यक्रम के चलते कुछ मैच दोपहर में भी खेले गए उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि शाम 6 बजे तक चले पुरुष वर्ग के लीग मुकाबले में पंजाब की टीम ने झारखंड को 3-0 के स्कोर से हराया

दूसरे मैच में तेलंगाना ने मणिपुर को 3-2 से हराया तीसरे मैच में साईं की टीम ने मध्य प्रदेश को 3-0 से शिकस्त दी महिला वर्ग में गुजरात की टीम ने बिहार को 3-0 से हराया साईं की टीम ने झारखंड को 3-0 से हराया जबकि तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश की टीम को 3-0 से शिकस्त दी
