यूपी के कुशीनगर के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह नारायणी नदी में महिला मजदूरों से भरी नाव पलट गई नाव पर सवार 9 महिलाओं समेत सभी 10 लोग डूब गए नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने 7 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया

जबकि 3 युवतियां लापता हो गईं घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया एक घंटे की मशक्कत के बाद 3 का शव मिला इसकी जानकारी होते ही गांव में चीख पुकार मच गई

नाव पर सवार महिला मजदूर नदी उस पार गेहूं की कटाई करने जा रहीं थीं आपको बता दे

डीएम एसपी व विधायक ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली पुलिस शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना का कारण नाव में छेद होना बताया जा रहा है
