हल्द्वानी की दो बहनों ने अपनी प्रतिभा से प्रदर्शन तक का सफर तय किया है दोनों बहनों का चयन डांस इंडिया डांस शो के लिए हुआ है हुनर होने के बावजूद मेहनत ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है

सबसे पहले आपको अपनी प्रतिभा तलाशनी होती है उसके बाद उसे तराशना होता है तब जाकर आप कहीं किसी मुकाम तक पहुंच पाते हैं सूत्रों के मुताबिक बिरला स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की छात्रा भूमि पलड़िया ने ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो डांस इंडिया डांस के ऑडिशन को पास कर लिया

जिसके बाद उन्हें डीआईडी से बुलावा आया है उनके अलावा सोल्जर किड्स केयर के कक्षा तीन में पढ़ने वाली प्रकृति पलड़िया को भी डीआईडी में चयनित होने का मौका मिला है खास बात यह है कि भूमि और प्रकृति दोनों ही बहने हैं

अब दोनों बहने जल्द ही डीआईडी में जादू बिखेरती नजर आएंगी पिता देवी दत्त पलड़िया और माता संयुक्ता पलड़िया के साथ पूरा परिवार इस उपलब्धि पर गदगद है
