जसपुर में खेत में गेहूं की कटाई कर रहे मजदूर पर बुधवार को तेंदुए ने हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ग्राम कासमपुर निवासी शीशराम (42) पुत्र फूल सिंह बुधवार की सुबह पत्नी आशा देवी बेटी निशा और बेटे योगेश कुमार के साथ आबादी से कुछ दूरी पर गांव के ही संजय चौहान के खेत में गेहूं काटने गया था

अचानक वहां तेेंदुआ शीशराम पर झपट पड़ा तेंदुआ शीशराम को खींचते हुए दूसरे खेत में ले गया चीख पुकार पर परिवार के सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े इसके बाद तेंदुआ शीशराम को छोड़कर भाग गया परिजनों का शोर सुनकर ग्रामीण भी खेत पर पहुंच गए ग्रामीण उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बाद में परिजन सरकारी अस्पताल भी ले गए जहां ईएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि उसकी सांसें थम चुकी हैं डॉ. नरेश ने बताया कि शीशराम के गले पर तेंदुए के दांतों के निशान नहीं थे नाक-मुंह से खून निकल रहा था

गले की हड्डी टूटने और दिमाग की नस फटने अथवा हार्ट अटैक आने से उसकी मौत का कारण हो सकता है आपको बता दे जसपुर में तेंदुए के हमले से मजदूर की मौत से ग्रामीणों में दहशत है डर के चलते ग्रामीण अब अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि एक वर्ष से अधिक समय से क्षेत्र में तेंदुए हमला कर रहा है कई बार वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की गुहार लगाई जा चुकी है

ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय से वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ आते तो इस घटना से बचा जा सकता था वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया कि तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर पिंजरा लगाया गया था किंतु तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा उन्होंने बताया कि वनकर्मी सर्चिंग अभियान चला रहे है पदचिह्नों से उसके आने के रास्ते की जानकारी कर पिंजरा लगाया जाएगा सुरक्षा की दृष्टि से वनकर्मी कांबिंग कर रहे हैं
