रुद्रपुर के जाफरपुर में सड़क किनारे अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी

गुरुवार रात को काशीपुर रोड स्थित जाफरपुर में सड़क किनारे एक 56 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था यह देख आसपास के लोगों ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 उसे जिला अस्पताल ले आई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर कोतवाली से एसआइ प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे

और जानकारी ली साथ ही मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं हुई बाद में पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसआइ प्रकाश राम विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है बताया कि पैरों में पुराने चोट के निशान थे

जिसमें पट्टी बांधी हुई थी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है इसके लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ ही जिले के अन्य थानों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है
