लालकुआं के हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में पार्टनर द्वारा शुक्रवार की रात को अपने साथियों के साथ तमंचे के बल पर जमकर आतंक मचाया इस दौरान उन्होने सैंकड़ों शराब की बोतल तोड़ दी दुकान के सेल्समैन द्वारा दो नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट मारपीट व तोड़फोड़ की तहरीर दी है जिसपर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा जांच प्रारंभ कर दी है

हल्दूचौड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सैल्समैन मनीष कांडपाल सचिन कुमार इशांत अधिकारी व भानू मेहरा ने कोतवाली में तहरीर दी है कहा कि शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 9 बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी कार से आए रोहित दुम्का नवीन तिवारी व अन्य तीन लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी तमंचा लहराते हुए गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे

इस दौरान उन्होने शराब व बीयर की कई पेटियां जमीन में गिराकर तोड़ दी उनके आतंक को देखकर सैल्समैन वहा से भाग गए करीब 10 मिनट तक दुकान में आतंक मचाने के बाद हमलावर चले गए जिसके बाद सैल्समैनों द्वारा 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची आरोप है कि हमलावर गल्ले में रखे 2 दिन की शराब बिक्री के 6 लाख 20 हजार रुपए भी ले गए

यही नही दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरों का सैटअप बॉक्स भी अपने साथ ले गए तहरीर के बाद मौके पहुंची आबकारी विभाग व कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई है पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर का कहना है कि पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई है पूरे प्रकरण की जांच जा रही है
