दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दोरान हिंसा मामले में सुरक्षा व्वस्था और कड़ी कर दी गई है पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है वहीं हिंसा मामले में संलिप्त आरोपितों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है अभी तक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में करीब 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है

पुलिस का दावा है कि जल्द ही और गिरफ्तारी की जाएगी जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा आपको बता दे हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा पर किया गया हमला सुनियोजित था यह शोभायात्रा अपराह्न बाद 4 बजे ईई ब्लाक से निकाली गई थी शोभायात्रा जब सी ब्लाक पहुंची तो विशेष समुदाय के लोगों की ओर से अचानक शोभायात्रा पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जाता है

इस अप्रत्याशित हमले से शोभायात्रा में शामिल लोग खुद को संभालते कि दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के निकट स्थित मकानों की छतों पर से भी ईंट पत्थर के साथ ही कांच की बोतलों आदि से हमला और तेज कर दिया गया शोभायात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि जिस तरीके से हमले की शुरुआत हुई उससे यह स्पष्ट था कि हमलावरों ने पहले से ही ईंट पत्थर बोतलें जमा कर रखीं थीं

और शोभायात्र के पहुंचते ही हमला कर दिया संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत दिल्ली पुलिस के आसपास के थानों के पुलिसकर्मियों समेत अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी गई मौके पर करीब 400 सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हालांकि हिंसा के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है
