गदरपुर की सबसे पाश कालोनी एवं वार्ड नम्बर 6 में बसी कुंज विहार कालोनी की जनता विकास कार्यो से ऐसे वंचित नजर आ रही है जैसे इस कालोनी के लोगो ने कोई ऐसा गुनाह कर दिया है जिसकी सजा इन कालोनी वासियो को मिल रही है नगर के वार्ड नं 6 के सभासद मनोज गुम्बर मिंटू हमेशा से ही पालिका से नाराज नजर आए है ऐसे में पालिका से सभासद की इन नाराजगी का खामियाजा वार्ड की जनता को भुगतना पड़ रहा है

पालिकाध्यक्ष एव पालिका प्रशासन के खिलाफ चल रही सभासद की बगावत अब वार्ड की जनता के लिए सिर दर्द बन गई है वार्ड की कुंज विहार कालोनी में ना ही सड़को का विकास हो रहा है और ना ही नालियों का टूटी हुई नालियों का गंदा पानी अब सड़क पर आने लगा है जिसकी साफ सफाई भी ढंग से नही होती और नगर की सबसे बड़ी ओर विकसित कालोनी के लोगो को गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है इतना ही नही बल्कि गन्दे पानी की बदबू और वहां पर पैदा हो रहे मच्छरों से भी जनता का बुरा हाल है जब इस विषय पर वार्ड के सभासद मनोज गुम्बर मिंटू से बात की गई


तो उन्होंने कहा कि कई बार पालिका में कुंजविहार कालोनी व वार्ड 6 के कई विकास कार्यो के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र दिया गया है परंतु बोर्ड की बैठक में वार्ड 6 के विषय मे किसी प्रकार की कोई बात नही की जाती बल्कि लिखित प्रार्थना पत्र को कूड़े का सामान समझ कर अलग कर दिया जाता है


पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्ड 6 की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है ऐसे में अकेला सभासद क्या कर सकता है उन्होंने अपनी वार्ड की जनता के धैर्य की प्रशंसा करते हुए वार्ड वासियो का धन्यवाद भी किया आपको बता दे कि नगर में वार्ड 6 के अलावा अन्य भी ऐसे वार्ड है जिसमे सभासदों की खिलाफत से जनता के लिए होने वाले विकास कार्य प्रभावित है
