बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के सीमांत उत्तराखंड के बॉर्डर पर रविवार की दोपहर वाहनों को अपने कब्जे में लेने को लेकर फाइनेंस कंपनियों के दो गुट आपस में भिड़ गए इस दौरान दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई

फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई सूत्रों के मुताबिक झड़प के दौरान संदीप उर्फ दीपू उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह निवासी मोहल्ला सिंह कॉलोनी बिलासपुर गोली लगने से घायल हो गया

आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने उसे मृत घोषिक कर दिया घटना से मौके पर हड़कंप मच गया

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पुलिस ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है
