रुद्रपुर के पहाड़गंज में एक मकान में शाट सर्किट से आग लग गई इस दौरान घटनास्थल पर जा रही दमकल का वाहन गली में ही फंस गया जिस पर पैदल गए दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया

पहाड़गंज निवासी खलील अहमद और उसकी पत्नी सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं सोमवार सुबह दोनों पति पत्नी फैक्ट्री चले गए थे दोपहर एक बजे के आसपास अचानक उनके घर में आग लग गई घर से धुंआ उठता देख आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया इस पर उन्होंने खलील अहमद के साथ ही दमकल कर्मियों को सूचना दी

सूचना पर एफएसओ दया किशन दमकल कर्मियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए लेकिन पहाड़गंज की संकरी गली में वाहन फंस गया और आगे नहीं बढ़ पाया इस पर दमकल कर्मी मौके पर पैदल ही रवाना हुए और स्थानीय लोगों की मदद से जैसे तैसे आग पर काबू पाया

इस दौरान मकान स्वामी खलील अहमद ने बताया कि घर में रखे जेवरात कपड़े बिस्तर टीवी फ्रीज कूलर खाद्य पदार्थ समेत अन्य सामान जल गया है एफएसओ दया किशन ने बताया कि आग शाट सर्किट से लगी है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है
