पिथौरागढ़ के अस्कोट थाने में फरवरी 2022 से गैंगस्टर एक्ट में फरार पांच हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने पंतनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है एसटीएफ ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया

राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ अपराधियों की धरपकड़ करने में लगी है इसी क्रम में सीओ एसटीएफ ने इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था सोमवार को एसटीएफ अस्कोट थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंतनगर थाना क्षेत्र से मोहम्मद शोएब (27) उर्फ मलिक पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी जिला बरेली (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर एक्ट में पिथौरागढ़ के अस्कोट थाने में वांछित था और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था वह पहाड़ में रहकर ड्रग्स का नेटवर्क चलाता था

उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ और बरेली (यूपी) के बहेड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व अस्कोट पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगी हुई थी
