रुद्रपुर में किच्छा बाईपास स्थित मोदी मैदान में नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चला दिया 20 से ज्यादा कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए नगर निगम ने चेतावनी दी है कि आगे भी मोदी मैदान में इस तरह का अभियान चलाया जाएगा

आपको बता दे किच्छा बाईपास पर गंगापुर रोड तिराहे पर अस्थाई सब्जी मंडी लगती है नगर निगम का कहना है कि सब्जी मंडी की आड़ में कई लोग मौके पर काबिज हो गए थे जहां उन्होंने टिनशेड से शुरुआत कर पक्का निर्माण तक कर दिया था नगर निगम ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया

सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था जिसमें वह व्यक्तिगत रूप से सभी से मिले थे और स्थायी निर्माण नहीं करने को कहा था इसके बाद भी मौके पर कई परिवारों ने स्थाई निर्माण करना शुरू कर दिया था

ऐसे में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम का बुल्डोजर मौके पर पहुंचा अतिक्रमणकारियों को अपना सामान निर्माण स्थल से हटाने की मोहलत भी दी गई जिसके बाद निर्माण तोड़ दिया गया
