रुद्रपुर में विवाह समारोह के दौरान गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है विरोध करने पर आरोपितों ने गर्भवती और उसके पति के साथ मारपीट भी की आरोप है कि इस दौरान वह उसकी पत्नी की कान की बाली भी खींचकर फरार हो गए अब वह तमंचा लेकर उसे जान से मारने के लिए तलाश रहे हैं पुलिस ने 6 आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ग्राम रायपुर निवासी सरवजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है वह गांव में ही एक विवाह समारोह में गए हुए थे आरोप है कि इस दौरान ग्राम बिंदुखेडा निवासी बयंत सिंह पुत्र गुलजार सिंह रवि सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिम्मू सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह बलविंदर सिंह उर्फ फौजी पुत्र प्यारा सिंह व ग्राम अमरपुर निवासी वजीर सिंह राजा सिंह पुत्र जरनैल सिंह ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ कर दी

उसके विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी यह देख उसकी गर्भवती पत्नी बीच बचाव को आई तो उन्होंने उसके पेट में भी लात मारी और सिर पर कड़े से वार किया शोर शराबा होने पर आरोपित उसकी पत्नी की कान की बाली लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए

सरवजीत सिंह का आरोप है कि अब हमलावर उसे जान से मारने के लिए तमंचे लेकर तलाश रहे हैं एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
