रुद्रपुर के सन सिटी प्लाजा में स्थित रुद्रा न्यूज़ कार्यालय में उत्तराखंड रेडियो मिर्ची का भव्य शुभारंभ किया गया कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापड़ी प्रांतीय युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील ठुकराल एव युवा व्यापारी विकास बाठला व रुद्रा न्यूज़ के प्रधानसम्पदाक विक्की ठुकराल द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर उत्तराखण्ड रेडियो मिर्ची का शुभारम्भ किया

रुद्रा न्यूज़ के सम्पादक विक्की ठुकराल ने जानकारी देते हुए बताया उत्तराखंड रेडियो मिर्ची का शुभारंभ प्रदेश की जनता की सेवा के लिए किया गया है जिसमें मधुर मधुर संगीत अब बिना किसी मूल्य के देशवासी अपने ही मोबाइल पर सुन सकेंगे


उन्होंने बताया मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर उत्तराखंड रेडियो मिर्ची को डाउनलोड किया जा सकता है और मधुर संगीत का आनंद अब लिया जा सकता है उन्होंने देशवासियों को जल्द से जल्द उत्तराखंड रेडियो मिर्ची के ऐप को डाउनलोड करके मधुर संगीत के आनंद को उठाने की बात कही


इस दौरान कल्याण दास अरोरा अनुभव सक्सेना रवि ठुकराल गीतांजलि लोहनी मौसमी चक्रवर्ती गौरव बत्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे
