रुद्रपुर के वरिष्ठ समाज सेवी राजीव गंगवार (स्वामी कंचन तारा होटल) की माता जी श्री मति तारा देवी जी(उम्र 75 साल) का आज प्रातः आकस्मिक निधन हो गया जिससे परिवार में मानो दुख का पहाड़ टूट गया

लेकिन दिवंगत श्री मति तारा देवी जी की अंतिम इच्छानुसार उनके पुत्र श्री राजीव गंगवार जी ने नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद के शाखा समन्वयक सीए हरनाम चौधरी एवम सदस्य सुखदेव भल्ला और हरीश जलहोत्रा से संपर्क किया

जिसकी जानकारी सी एल गुप्ता आई बैंक की टीम को दी गई एवम टीम के सदस्य दीपक कुमार एवम सत्यकाम द्वारा सफलता पूर्वक नेत्रदान प्राप्त किया गया इस पुण्य कार्य में हमेशा की भांति वरिष्ठ समाजसेवी संदीप चावला हेल्प टू अदर्स का योगदान रहा

आपको बता दे श्री मति तारा देवी जी के नेत्रों से किन्ही दो लोगों को रोशनी मिलेगी श्री मति तारा देवी जी जाते जाते नेत्रदान कर अमर हो गई
