किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ने पर सभी राजनीतिक दलों से उन्हें निर्विरोध चुनाव जीताने की अपील की है पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ते हैं

तो यह वहां की जनता का सौभाग्य होगा कहा कि सभी पार्टियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध चुनाव जीताने के लिए एकमत होती हैं तो इसे नई परम्परा की तरह देखा जाएगा कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जीतना जरूरी है इस चुनाव में होने वाली जीत से सरकार की स्थिति पर फर्क नहीं पड़ेगा

भाजपा भारी बहुमत से सरकार में है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों को एकमत होकर लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध चुनाव जिताना चाहिए आपको बता दें देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी हारे हुए

भाजपा प्रत्याशियों की बैठक का आयोजन हुआ था पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बैठक के बाद मीडिया के माध्यम से प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील भी की है
