रूद्रपुर में नगर निगम सभागार में विशेष आकस्मिक बोर्ड की बैठक मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु अनुबंधित फर्म की अनुबंध अवधि समाप्त हो चुकी है लिहाजा नया अनुबंध होने तक अब कूड़ा कलेक्शन का काम नगर निगम अपने हाथ में लेगा इसके लिए जरूरत पड़ने पर मानवशक्ति भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया इसके लिए सर्वसम्मति से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी इसके साथ ही मुर्गा मछली मीट विक्रय शुल्क ठेके की समयावृत्ति का फैसला भी सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में पार्षदों ने वार्डों में वर्तमान में हो रही नालों की सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए तली झाड़ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा पार्षदों के प्रस्ताव पर बड़े नालों की तली झाड़ सफाई बरसात से पूर्व कराने का निर्णय लिया गया मेयर ने कहा कि सभी नालों की तली झाड़ सफाई में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में सभी नालों का स्थलीय निरीक्षण करें और जिन नालों की तली झाड़ सफाई होनी है उनकी सूची उपलब्ध करायें साथ ही मेयर ने कहा कि नालों की सफाई में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने कहा कि नालों की सफाई न होने से बरसात में जलभराव की समस्या सामने आ सकती है लिहाजा नालों की सफाई में कोई लापरवाही न हो इसमें लापरवाही सामने आयी तो सम्बंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जायेगा मेयर ने पार्षदों से अन्य समस्याओं को लेकर भी सुझाव लिये और उन पर कार्यवाही का आश्वासन दिया मेयर ने कहा कि वर्तमान में गर्मी के सीजन को देखते हुए विशेष सफाई अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है जल्द ही नालों की तली झाड़ सफाई का अभियान भी शुरू हो जायेगा बैठक में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल वरिष्ठ वित्त अधिकारी जुबल किशोर सक्सेना प्रभारी अधिशासी अभियन्ता गजेंद्र पाल कर निरीक्षक लता आर्या पार्षद विधान राय सुशील मंडल प्रीति साना निमित्त शर्मा शिव कुमार गंगवार कैलाश राठौर किरण लता राठौर बबीता बैरागी सीमा गुप्ता जितेंद्र यादव प्रमोद शर्मा सुनील कुमार सायरा बानो कमला देवी सुशील कुमार यादव रजनी रावत आयुष तनेजा सुनीता मुंजाल सुशील चौहान अंबर सिंह श्यामली विश्वास बबलू सागर रीना जग्गा रमेश कालरा धीरेश गुप्ता सुनील यादव मयंक कक्कड़ अजय मौर्या आदि मौजूद रहे
