जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज पुलभट्टा स्थित फ्लाईओवर का निरीक्षण किया उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बरेली से सितारगंज की ओर जाने वाले वाहनों के लिये फ्लाईओवर के नीचे से यूटर्न मार्ग के निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें ताकि यूटर्न के निर्माण होने से आवागमन सुगम हो सकें एवं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकें उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्लाईओवर के दोनो साईड मोड़ पर यूटर्न हेतु साईन बोर्ड एवं बरेली से किच्छा की ओर आने वाले वाहनो के लिये फ्लाईओवर के पास मोड़ पर रेड लाईट भी लगाया जाये जिससे की वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं दुर्घटना से भी बच सकें उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि एवं सुगम यातायात की दृष्टि से सभी आवश्यक कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने सिरौली कलां में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये ताकि व्यक्तियों को चलने में किसी भी प्रकार से कठिनाई न हो
