देश के नए सेना प्रमुख के तौर पर शनिवार को जनरल मनोज पांडे ने पदभार ग्रहण कर लिया वे 29वें सेना प्रमुख होंगे साथ ही वे कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं जिन्हें यह अवसर मिला है कार्प्स आफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी जनरल मनोज पांडे हैं जो अब सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं इससे पहले जनरल पांडे वाइस चीफ का कार्यभार संभाल रहे थे ईस्टर्न कमांड के कमांडिंग आफिसर रह चुके जनरल पांडे अंडमान व निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ का पद भी संभाल चुके हैं जनरल मनोज पांडे को परम विशिष्ट सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल का सम्मान भी मिला है सेना में वाइस चीफ बनने से पहले जनरल पांडे इस्टर्न आर्मी कमांड को नेतृत्व कर रहे थे साथ ही सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में LAC की भी मानिटरिंग कर रहे थे जम्मू कश्मीर में आपरेशन पराक्रम के दौरान एलओसी पर उन्होंने इंजीनियर रेजिमेंड कमांड को संभाला था इसके अलावा वेस्टर्न सेक्टर में इंजीनियर ब्रिगेड का भी नेतृत्व किया था नार्थ ईस्ट में माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर इस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर्स में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ व मिलिट्री सेक्रेटरी ब्रांच में असिस्टेंट मिलिट्री सेक्रेटरी कका पद भी संभाल चुके हैं
