पर्यटन सीजन के शुरू होने से पहले ही नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी है इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नैनीताल पुलिस ने अनोखा प्लान बनाया है आपको बता दें कि इस बार सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी लेते दिखाई देंगे नैनीताल पुलिस आम लोगों को ट्रैफिक वॉलंटियर बनाने की तैयारी पूरी कर चुकी है रविवार से शहर में पुलिसकर्मियों के साथ 35 स्वयंसेवक तैनात किए जा रहे हैं जो पर्यटन सीजन में ट्रैफिक को संभालते दिखेंगे आपको बता दें कि शनिवार को एक दिवसीय ट्रेनिंग देकर इन्हें सेवा के लिए तैयार करा दिया गया है सीओ संदीप नेगी ने जानकारी दी और बताया कि रविवार से स्वयंसेवकों को शहर के अलग-अलग जगहों पर यातायात पुलिस की मदद के लिए तैनात किया जाएगा इन स्वयंसेवकों के पास एक आईडी टी-शर्ट होगी इन्हें सेवा पूरी होने के बाद प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा
