रुद्रपुर नगर निगम ने शनिवार को घासमंडी स्थित शहीद पार्क से अतिक्रमण हटावा दिया आरोप है कि यहां शहीद रामकुमार आर्य की प्रतिमा के पास देव मूर्तियां रखी गईं थीं इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था शहीद की पत्नी ने इसकी शिकायत की थी नगर निगम ने जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में इन्हें हटा दिया घासमंडी निवासी रामकुमार आर्य 1991 में शहीद हो गए थे उन्हीं के नाम से यह पार्क बनाया गया है शहीद की पत्नी लता देवी ने दो महीने पहले आरोप लगाया था कि क्षेत्र के कुछ लोग शहीद पार्क में अतिक्रमण कर रहे हैं उन्होंने पार्क में देव मूर्तियां स्थापित कर दी हैं उन्होंने डीएम एसडीएम एडीएम नगर आयुक्त मेयर आदि से इसकी शिकायत की थी शनिवार को नगर निगम की ओर से टीम भेजी गई मूर्तियों को जिन चबूतरों पर रखा गया था उन्हें भी तोड़ दिया गया
