रुद्रपुर में सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज स्थित दीनदयाल कौशल केंद्र में करीब डेढ़ साल से बैंकिंग एंड फाइनेंस की परीक्षाएं न करवाने से आक्रोशित छात्र-छात्राएं शनिवार को धरने पर बैठ गए चार छात्रों ने कॉलेज की छत पर चढ़कर कॉलेज प्रशासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की प्रोफेसरों और पुलिस कर्मियों की अपील के बावजूद छात्र छत से नीचे नहीं उतरे करीब साढ़े तीन घंटे बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 12 मई से परीक्षाएं करवाने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र छत से नीचे उतरे रुद्रपुर कॉलेज परिसर में सुबह करीब नौ बजे बैंकिंग एंड फाइनेंस विषय की परीक्षा करवाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 में प्रवेश लिया था उन्हें वर्ष 2020 में स्नातक की डिग्री मिल जानी चाहिए थी लेकिन कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी फाइनल की परीक्षा नहीं हो पा रही है जबकि परीक्षा की फीस और परीक्षा फार्म जमा कर चुके हैं इसी बीच धरने पर बैठे छात्र दिपांशु हालदार शुभम गौतम तुषार और एबीवीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राहुल गुप्ता कॉलेज की छत पर चढ़ गए इससे कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई प्रोफेसरों डॉ. प्रमिला सक्सेना डॉ. विनोद कुमार डॉ. हरनाम सिंह और पुलिस कर्मियों ने छात्रों से नीचे उतरने की अपील की लेकिन उन्होंने परीक्षा तिथि की घोषणा होने के बाद ही छत से नीचे उतरने की बात कही राहुल गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई तो सात मई को कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी करीब साढ़े तीन घंटे बाद भी छात्रों के छत से नीचे न उतरने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके पालीवाल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 12 से 23 मई तक परीक्षाएं आयोजित करवाने के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया साथ ही कॉलेज की छत में चढ़े छात्र भी नीचे उतर आए
