पंतनगर में इंकलाबी मजदूर केंद्र ठेका मजदूर कल्याण समिति व प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने टा-कालोनी प्राइमरी स्कूल में सभा की यहां से झा कालोनी मजदूर बस्तियों से होते हुए शहीद स्मारक तक जुलूस निकाला गया सभा में मजदूर विरोधी कानून रद्द करने की मांग की गई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मई दिवस मजदूरों के शोषण उत्पीड़न दमन के खिलाफ संगठित और जुझारू संघर्षों का प्रतीक है आंदोलनों में संघर्ष के दम पर 8 घंटे का कार्य दिवस सहित तमाम अधिकारों को हासिल करना जीत का प्रतीक है मई दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज फिर से शासक पूंजीपति वर्ग की सरकारें मजदूर व मेहनतकश जनता पर चौतरफा हमलावर हैं ऐसे में मई दिवस की क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाते हुए ही हम अपने अधिकारों को बचा सकते हैं उन्होंने निजीकरण उदारीकरण की नीतियां और मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द करने की मांग उठाई इसके अलावा 8 घंटे के कार्यदिवस पर हमला करना बंद करने न्यूनतम वेतन 25 हजार रुपये मासिक घोषित करने समान कार्य समान वेतन लागू करने समेत अन्य मांगें उठाई यहां मीना पूजा राशिद मनोज कुमार रमेश सुभाष प्रसाद पारसनाथ अभिलाख सिंह भरत यादव पृथ्वीराज गौतम श्रवण कुमार आदि मौजूद थे
