इस बार एक शिक्षिका ने सारी हदें पार कर दी हैं आपको बता दें कि एक शिक्षिका पर कक्षा एक में पढ़ने वाली बेटी की आंख फोड़ने का आरोप लगाया है पिछले साल के मामले में पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो अब कोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है सूत्रों के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद जान ने न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने बताया कि उसकी 7 वर्षीय बेटी आलिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में कक्षा 1 में पढ़ती है बीते साल 18 नवंबर को करीब 11 बजे क्लास टीचर आभा शर्मा ने आलिया के साथ गंदा व्यवहार किया आभा शर्मा ने बेटी पर प्लास्टिक के पंजे से खूब तेज वार कर दिया प्लास्टिक के पंजे की वजह से बेटी के चेहरे पर चोट लगी जिससे उसकी आंख फूट गई इसके बाद आनन-फानन में घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन हुआ फिर उसे रेफर किया लेकिन 7 दिसंबर को फिर से एक ऑपरेशन करना पड़ा इसके बावजूद उसकी आंखों की रोशनी नहीं लौटी परिजन पुलिस के पास गए तो पुलिस ने मामला सुनने से ही मना कर दिया जिसके बाद परिवार वालों ने कोर्ट में गुहार लगाई अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है
