चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सबकी निगाहें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगी है कांग्रेस पार्टी ने कल यानी बृहस्पतिवार तक प्रत्याशी का नाम तय करने के संकेत दिए हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जल्द वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी उधर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द प्रदेश अध्यक्ष इस पर निर्णय लेंगे चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है 4 मई को इसकी गजट अधिसूचना जारी हो जाएगी इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है उपचुनाव की घोषणा के बावजूद कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं पार्टी किस चेहरे पर दांव लगाएगी इस पर अभी असमंजस की स्थिति है चंपावत सीट पर हिमेश खर्कवाल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आए है 2022 का चुनाव भी उन्होंने लड़ा है लेकिन इस बार कई नए नाम सामने आए हैं जिन्होंने उपचुनाव में दावेदारी की है
