अल्मोड़ जिले के थला तडिय़ाल गांव में अनुसूचित वर्ग के दूल्हे को कथित रूप से घोड़े से उतारे जाने के मामले में राजस्व पुलिस ने चार ओं सेमेत 5 पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट व गालीगलौज तथा धमकी का केस दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं वहीं मामले में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी डीएम और कप्तान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है आपको बता दे 2 मई को थला तडिय़ाल गांव के दर्शन लाल के पुत्र विक्रम कुमार की शादी थी बारात भूमि देवता मंदिर के समीप से गुजरने पर विवाद हो गया था आरोप है कि मजबाखली के कुछ लोगों ने अनुसूचित परिवार को जातिसूचक शब्द कहे और मंदिर के पास दूल्हे को घोड़ी से उतरने को कहा दर्शन लाल की ओर से इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद प्रशासन भी जांच करा रहा है एसडीएम गौरव पांडे ने बुधवार को राजस्व कर्मियों को क्षेत्र में जांच के लिए भेजा वहीं दूल्हे की पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है एसडीएम ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है तहरीर में चार महिलाओं व एक पुरुष का नाम दिया गया है जांच में जिन ग्रामीणों की संलिप्पता मिलेगी उन्हें नामजद किया जाएगा
