भाजपा के बाद कांग्रेस ने चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है कांग्रेस ने पूर् राज्य मंत्री निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ मैदान पर उतारा है कांग्रेस किसको अपना उम्मीदवार बनाएगी इस पर सभी की नजर थी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार तो बनाई लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए भाजपा ने हार के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और फिर निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ दी माना यह जा रहा है कि खटीमा से चंपावत सीट सटी हुई है और ऐसे में भाजपा को लोगों तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए सीएम के लिए चंपावत सीट तय की गई वहीं कांग्रेस भी खटीमा जैसा कारनामा दोबारा करने के मूड से मैदान पर उतर रही है और इसलिए उसने अनुभवी नेता को मैदान पर उतारा है चंपावत सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है 31 मई को वोटिंग और तीन जून को मतगणना होगी चंपावत सीट पर पहली बार उपचुनाव होगा
