नीरज कुमार हत्याकांड में पिता और तीन पुत्रों समेत 5 लोगों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल की अदालत ने आजीवन कारावास व 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है इनमें एक आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत तीन वर्ष कठोर कारावास के साथ ही 25 हजार रुपये अतिरिक्त जुर्माना लगाया है जिला शासकीय अधिवक्ता नंदन सिंह धामी ने बताया कि जनवरी 2019 को संजय नगर खेड़ा निवासी नीरज कुमार का दुर्गा मंदिर में मंदिर कमेटी के पूर्व पदाधिकारी सुभाष विश्वास के साथ विवाद हो गया था नीरज ने सुभाष पर मंदिर कमेटी के पैसे हड़पने का आरोप लगाया था दोनों में कहासुनी हो गई थी सुभाष के कहने पर उसके तीन पुत्रों संजू विश्वास अविनाश और सूरज के साथ ही उनके एक अन्य साथी रंजीत सरकार ने नीरज के साथ मारपीट की विवाद बढ़ने पर संजू ने नीरज के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया उन्होंने नीरज को बचाने के लिए पहुंचे उनके भतीजे राजू पर भी फायरिंग की लेकिन वह बाल-बाल बच गया गंभीर हालात में नीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया राजू की तहरीर पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चला जिला शासकीय अधिवक्ता नंदन सिंह धामी ने 14 गवाह पेश किए और आरोप सिद्ध कर दिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल खिमाल ने पांचों आरोपियों सुभाष विश्वास संजू विश्वास अविनाश सूरज और रंजीत सरकार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही 25-25 हजार रुपये का जुुर्माना भी लगाया संजू पर आर्म्स एक्ट के तहत तीन वर्ष कठोर कारावास के साथ ही 25 हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया
