गदरपुर
नगर के शिशु मंदिर विद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा गदरपुर के तत्वधान एवं सोसाइटी के चेयरमैन डॉ विप्रजीत विश्वास के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान चलाकर विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा सरस्वती के चित्रण सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं वंदना कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज पन्त सहित आदि वक्ताओं ने नशा मुक्ति को लेकर अपने विचार रखे। वही रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ सोनू विश्वास द्वारा बताया गया कि 8 मई को अन्तराष्ट्रीय रेड क्रोस सोसाइटी दिवस मनाया जाता है रेड क्रोस सोसाइटी के संस्थापक के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने बताया कोरोना काल के समय रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्वास्थ विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और हर जरूरत मंद व कोरोना पीड़ित को हर सम्भव मदद करने में रेड क्रॉस सोसाइटी की एहम भूमिका रही है। वही नशा मुक्ति अभियान के तहत अपने विचारों को रखते हुए उन्होंने कहा आज के समय हालात यह है कि बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। लोग नशा करने के बाद अपना होश खो देते है और वे घर जाकर अशांति फैलाते हैं। अपने परिवारजनों से मार पीट करते हैं और गाली गलौज करते नज़र आते हैं। इसके साथ साथ मानसिक स्तर व सामाजिक स्तर भी बहुत प्रभावित होता है। नशे की वजह से ही हमें आर्थिक स्थिति का भी सामना करना पड़ता है। नशे की वजह से ही इंसान बर्बाद होता चला जाता है और इसी के चलते वो घर के लड़ाई झगड़े, मोहल्ले वालों से झगड़े और हर जगह तमाशा करने लगता है। अपना तो तमाशा बनाता ही बनाता है और अपने परिवार की भी इज़्ज़त को मिट्टी में मिला देता है।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे थाना प्रभारी एवं ओम प्रकाश ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। उनकी पार्टी नशे के बगैर अधूरी है।
इस मौके पर रेड कोर्स सोसाइटी के चेयरमैन डॉ सोनू विश्वास, थाना प्रभारी ओम प्रकाश, कैलाश चंद बलवंत सिंह, राजीव शर्मा,राकेश कम्बोज, कोषाध्यक्ष डॉ अनामी विश्वास,सुधाकर दुबे, दीपंकर मण्डल,राजकुमार गुम्बर टीटू, प्रधानाचार्य धीरज पन्त, रंजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रेम चैतन्य, रविन्द्र कुमार ,राजेश कुमार, प्रतिमा शर्मा, प्रीति फौगाट,मीना रावत, ममता कम्बोज, रीना, मधु, आलम, दीपा जोशी, विद्यालय कोषाध्यक्ष विनोद चुघ सहित भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे
