उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन कराया चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है आपको बता दें कि धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी जनसभा के लिए पहुंच गए हैं वहीं भाजपा के दिग्गज नेता भी जनसभा के लिए मंच पर पहुंच गए हैं यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनसभा की भीड़ देखकर सीएम सहित सभी नेता गदगद हैं मंच पर पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत डॉ रमेश पोखरियाल निंशक अजय भट्ट सहित तमाम नेता मौजूद हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान चंपावत मोटर स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा इस दौरान यहां मौजूद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों से मुलाकात कर सीएम धामी को उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए सीएम धामी की जीत जरूरी है
