उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के लिए पहुंचे हैं वह यहां जनसभा भी करेंगे चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है आपको बता दें कि धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस नजर आ रहे हैं सीएम धामी का काफिला कुछ ही देर में नामांकन स्थल पहुंचेगा इसी बीच वह लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं आपको बता दें सीएम धामी इससे पहले यहां रोड शो कर चुके हैं उपचुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से सीएम इस क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे बस कुछ ही घंटे बाद सीएम धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा के दिग्गज नेता रविवार से ही चंपावत में डेरा जमाए हुए हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना हो गए थे पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के लिए पहुंचे हैं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना हो थे
