प्लाट खरीदने के नाम पर रुद्रपुर के व्यक्ति से 15.15 लाख की धोखाधड़ी कर दी जब भवन निर्माण का कार्य शुरू किया तो किसी अन्य ने प्लाट पर अपना दावा कर दिया इस पर जब रुपये वापस मांगे गए तो आरोपित ने इंकार कर दिया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है संजय नगर रुद्रपुर निवासी पवन कुमार पुत्र सतपाल सिंह ने बताया कि नया बाजार भिवानी हरियाणा निवासी अजीत सिंह ने उसे बताया कि रुद्रपुर में उसका एक प्लाट है जिसे वह बेचना चाहता है इस पर उसने 1406000 रुपये में सौदा तय कर लिया साथ ही 14 लाख का भुगतान आरटीजीएस के जरिए कर दिया अजीत सिंह के प्लाट बिक्री अभिलेख तैयार करने पर उसने स्टांप शुल्क समेत 1.15 लाख रुपये उसने उप निबंधक कार्यालय में जमा कर दिए 11 जनवरी 2022 को जब वह प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू कर रहा था तो धर्मेंद्र शर्मा नाम का व्यक्ति आया और कहा कि प्लाट उसका है उसने यह प्लाट धर्मवीरी देवी पत्नी राम सिंह से खरीदा है उसने अजीत सिंह से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा बाद में वह धमकी देने लगा पवन कुमार का आरोप है कि अजीत सिंह ने अन्य व्यक्ति का प्लाट उसे बेचकर 15.15 लाख की धोखाधड़ी की है उसने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
