उत्तराखंड के हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. वैभव कुच्छल को फोन कर बदमाश ने 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है पैसा नहीं देने पर उसने डॉक्टर को जान से मारने और बेटे के अपहरण की धमकी दी है भयभीत डॉक्टर ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच से पता चला कि फोन हापुड़ से आया था पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए हापुड़ भेजी गई है एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आपको बता दे हल्द्वानी के डॉक्टर वैभव कुछल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि 9 मई शाम को उसके फोन पर एक कॉल आया जहां बच्चे की आवाज में बात करते हुए एक व्यक्ति ने उनसे 3 करोड़ की रंगदारी मांगी साथ ही आरोपी ने फोन पर धमकी दी है कि अगर 3 करोड़ उसे नहीं दिये तो वह उनके बच्चे को उठा ले जाएगा ऐसे में डॉक्टर पुलिस में तहरीर देते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की पीड़ित ने बताया कि रंगदारी फिल्मी तरीके से मांगी गई है जिससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है
