ऊधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में मिट्टी खनन के विवाद में मारपीट की घटना के दौरान एक पक्ष से चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को एलडी भट्ट सरकारी अस्पातल लाया गया जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पाताल भर्ती कराया गया पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं पुलिस दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा निवासी अनुप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती देर रात वह अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर को लेकर मिट्टी देखने गांव के ही खेत पर भेजा था तभी वहा मौके पर मौजूद जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म तीन अज्ञात ने जोगा सिंह से गाली गलौच करने लगे इनका कहना था कि मिट्टी हमारी है अगर तूने या तेरे मालिक ने मिट्टी उठाने की कोशिश की तो हम दोनों का जान से मार देंगे विवाद बढ़ता देख जोगा सिंह ने मामले में अनुप को फोनकर जानकारी दी इसके कुछ देर में अनुप भी मौके पर पहुंच गए और इन लोगों को समझाने की कोशिश की इस दौरान विवाद कम हाेने के जगह और बढ़ गया जगरूप सिंह व गुरप्रीत सिंह ने आपा खो बैठा और अनुप व जोगा सिंह को जान से मारने की नियत से अपनी लायसेन्सी असलहो से फायर झौंक दिया गोली जोगा सिंह के सिर के पास निकली किसी प्रकार वह अपनी जान बचाकर वहा से भागा फायर की आवाज सुन वहा पर काफी लोग इक्ट्ठा हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जोगा सिंह को लेकर सरकारी अस्पताल काशीपुर ले गए सरकारी अस्पताल के डाक्टरो ने जोगा सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए सहोता अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सीओ वीर प्रताप सिंह का कहना है कि मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है
