बाजपुर में ग्राम पंचायत दियोहरी कि सीता कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग जिसमें 6 मवेशी सहित एक गर्भवती भैंस की चलकर मृत्यु हो गई अत्याधिक जले हुए मवेशियों की हालत गंभीर बनी हुई है आग इतनी भयंकर लगी कि सब कुछ जलकर राख हो गया लोगों ने आग बुझाने का कॉफी प्रयास किया कुछ जानवरों को बचाने में सफल रहे लाखों का सामान हुआ सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रुबीना उनके पिता शेर मोहम्मद शेरी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुए तहसीलदार युसूफ अली हल्का लेखपाल को फोन करके घटना से अवगत कराया ग्राम प्रधान के पिता शेर मोहम्मद शेरी ने बताया लगभग सुबह 4:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते ज्ञानी पुत्र लालमन के घर आग लग गई जिसमें 6 मवेशी सहित एक गर्भवती भैंस की चलकर मृत्यु हो गई सब कुछ जलकर खाक हो गया खाने पीने का सामान अन्य जितने भी सामान से सारे चलकर राख हो गया उन्होंने बताया इस गरीब परिवार का नुकसान लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है उन्होंने उपजिलाधिकारी आरसी तिवारी एवं तहसीलदार युसूफ अली हल्का लेखपाल से उन्होंने गरीब परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है
