बागेश्वर में नौकरी का झांसा देकर एक शिक्षक पर ढाई लाख रुपये वसूलने का आरोप है जिसकी नौकरी के लिए पैसा हड़पा वह भी अब नहीं रहा मजदूर पिता पैसे की वापसी के लिए दर-दर भटक रहे हैं उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जांच कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है मंडलसेरा निवासी रामलाल पुत्र मोहन राम ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि 1 शिक्षक ने 12 वर्ष पूर्व उनके पुत्र उमेश राम को चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने का झांसा दिया ढाई लाख रुपये मांगे उसने किश्त के रूप में पैसे दिए लेकिन बेटे को नौकरी नहीं मिल सकी वह दिल्ली चला गया और एक होटल में काम करने लगा उसकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई शिक्षक से पैसा मांगा तो उसने एक चेक दे दिया उससे पैसे भी नहीं निकल रहे हें उन्होंने प्रकरण की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की भी मांग की है इधर एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि वह अभी बाहर हैं प्रकरण की जांच की जाएगी
