काशीपुर में पत्नी की शिकायत पर कांउसलिंग के लिए महिला हेल्पलाइन में बुलाया एक व्यक्ति जहरीले पदार्थ का सेवन कर कोतवाली पहुंच गया वहां पत्नी से कहासुनी के दौरान उसे उल्टियां होने लगीं हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे ससुरालियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आईटीआई थाना क्षेत्र की एक युवती का विवाह 11 वर्ष पूर्व यूपी के धनौरा (अमरोहा) निवासी एक युवक से हुआ था महिला का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करता था जिससे उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ था बीते 4 मई को वह अपने मायके आ गई उसने महिला हेल्प लाइन में पति के खिलाफ शिकायत की इस पर उसे काउंसलिंग के लिए काशीपुर कोतवाली बुलाया गया बृहस्पतिवार को वह कोतवाली पहुंचा वहां पत्नी के साथ उसकी कहासुनी होने लगी इस बीच अचानक उसे उल्टी भी होने लगी और मुंह से झाग आने लगे पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है यह सुनकर पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई उसे ससुरालियों की मदद से तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पत्नी ने बताया कि उसने अपने देवरों को इस बारे में जानकारी दे दी है लेकिन वे आने को तैयार नहीं है आईसीयू में भर्ती होने के कारण उसके इलाज पर अब 12000 रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं जबकि उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है
