मेयर रामपाल सिंह ने नैनीताल में आयोजित बजट से सम्बंधित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के समक्ष नगर निगम रूद्रपुर के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की साथ ही बजट को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये
बता दें आम बजट पर चर्चा के लिए पहली बार कुमांऊ मण्डल में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुमांऊ भर से सभ जिलों के डीएम जिला पंचायत अध्यक्ष मेयर सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था इस बैठक में रूद्रपुर से मेयर रामपाल सिंह ने भी पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल के समक्ष विस्तार से अपनी बात रखी
मेयर रामपाल सिंह ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि रूद्रपुर नगर निगम पहला ऐसा नगर निगम क्षेत्र है जहां औद्योगिकरण बहुत तेजी से हुआ है सिडकुल इतना बड़ा क्षेत्र है लेकिन वहां पर नगर निगम टैक्स नहीं लगा पा रहा है इसको लेकर कई वर्षों से विरोधाभास बना हुआ है
नगर निगम की नियमावली के अनुसार नगर निगम को सिडकुल से टैक्स लेने का अधिकार है लेकिन सिडकुल की जो औद्योगिक है उसके मुताबिक उनका पक्ष है कि नगर निगम सिडकुल क्षेत्र में टैक्स नहीं लगा सकता यह मामला हाईकोर्ट में भी उठा था जिस पर माननीय हाईकोर्ट ने नगर आयुक्त को अपने स्तर से मामले को निपटाने के आदेश दिये थे
मेयर ने कहा कि यह मामला शासन स्तर से निस्तारित हो जाये तो विरोधाभास की स्थिति खत्म हो जायेगी। साथ ही मेयर ने वेंडिंग जोन के लिए बजट देने और नियमावली के सरलीकरण का भी आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य विकास कार्यों के लिए भी नगर निगम को बजट आवंटित करने की मांग की
