जहां एक ओर सोशल मीडिया से लाखों बधाई संदेश भेज कर ईद की मुबारकबाद दी जा रही है वही गदरपुर के मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सिब्तेनवी एवं कांग्रेसी नेता मो आलम एडवोकेट मो0 मिराज के निवास स्थान पर नगर के राजनैतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सैकड़ो लोगो द्वारा ईद पर्व के अवसर पर मुबारक बाद देने पहुँचे वही मुख्य रूप से ग्राम प्रधानों सहित नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ महामंत्री संदीप चावला विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रेमानन्द महाजन अनिल सिंह सभासद अमरजीत सिंह समाजसेवी राजकुमार सिंधी एडवोकेट एसपी सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने ईद की मुबारबाद दी समाजसेवी सिब्ते नवी ने कहा सिवई की मिठास ओर इतर की महक से आज हर मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व को मना रहा है उन्हें खुशी है कोरोना के भीषण काल के बाद सुख समृद्धि की ईद आयी है जिसको सौहार्द के साथ साथ हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलजुलकर मना रहे है समाजसेवी सिब्ते नवी परिवार ने समस्त देश वासियों को ईद की मुबारबाद दी इस मौके पर राजू खेडा नवीन खेड़ा पंकज कुमार जगदीश संधू जितेंद्र सिंह जसवंत सिंह राजेश सक्सेना रविन्द्र प्रधान जाहिद हुसैन शाहिद हुसैन नासिर अली नाजिम हुसैन संजीव नागपाल हरिचन्द कम्बोज जसपाल डोगरा सतीश बत्रा गौरव बत्रा मो जहागीर सुरजीत बत्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
