चारधाम सहित श्री हेमकुंड धाम की यात्रा के लिए अब तक 288885 श्रद्धालुओं ने अपना आनलाइन पंजीकरण कराया है संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत अब तक करीब 700 बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है बीते 2 वर्ष तक कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही है इस वर्ष अब तक सारी स्थिति अनुकूल है जिसका असर चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के पंजीकरण की संख्या के रूप में दिख रहा है आपको बता दे वर्ष 2013 की आपदा के बाद शासन की ओर से त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी को श्रद्धालुओं के फोटो मैट्रिक पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी इस वर्ष व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है एथिक्स इन्फोटेक कंपनी को यह काम सौंपा गया है पंजीकरण व्यवस्था आनलाइन कर दी गई है जिसमें यात्रा को लेकर अच्छे रुझान देखने को मिल रहे हैं पंजीकरण करने वाली संस्था एथिक्स इन्फोटेक के माध्यम से इस वर्ष यात्रा के लिए शुक्रवार शाम तक 2,88885 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं एथिक्स इन्फोटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि यमुनोत्री के लिए 47066 गंगोत्री के लिए 48806 केदारनाथ के लिए 105941 बदरीनाथ के लिए 84708 और श्री हेमकुंड धाम के लिए 2362 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है
